सुनील उपाध्याय
बस्ती :रालोद कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय व अशोक सिंह को प्रदेश सचिव बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है । आज हर्रैया CMS संस्थान पर रालोद कार्यकर्ताओं ने बैठक कर प्रदेश कार्यसमिति में हर्रैया से दो लोगों चन्द्रमणि पांडे पूर्व प्रत्याशी 307 विधानसभा हर्रैया व रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह को प्रदेश सचिव बनाए जाने की घोषणा किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है बैठक को संबोधित करते हुए रालोद के राम निरंजन वर्मा ने कहा सुदामा जैसे कर्मठ जनसेवक को प्रदेश कार्य कमेटी में सम्मिलित किए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी रालोद के हनुमान बर्मा सर्वेशयादव व विवेक मोहन यादव ने कहा चन्द्रमणि पाण्डेय जन सेवा के साथ-साथ शिक्षा जगत से जुड़े हैं प्रदेश कमेटी में चयन से निजी विद्यालय एसोसिएशन के लिए प्रसन्नता का विषय है निश्चित तौर पर उनके नेतृत्व में समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होगा CMS के प्रधानाचार्य बृजेश यादव ने कहा कि बुधवार को हर्रैया आगमन पर सुदामा जी का जोरदार स्वागत किया जाएगा इस मौके पर विवेक पाण्डेय शिवाचौधरी योगेश कसेरा आशुतोष पाण्डेय राजेश पाण्डेय दीपक तिवारी साहबदीन संदीप यादव चन्द्रप्रकाश चौरसिया राजेंद्र गौड़ ओंकार शर्मा विजय वर्मा दिलीप विश्वकर्मा अजय यादव सहित दर्जनों रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ