Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:घर से मनकापुर आई थी पढ़ने , हुवा यह .........और पुलिस भी ..........


गोण्डा।पुलिस अपनी कार्यगुजारियो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है ऐसे ही एक मामला मनकापुर व मोतीगंज पुलिस में देखने को मिला है जिसमे पीड़ित दो थानों के चक्कर में मुकदमा दर्ज करवाने में असमर्थ रहा | 

क्या है मामला 
घर से कालेज पढने आयी छात्रा को एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में छात्रा के पिता ने इलाके के एक युवक पर पुत्री को भगा ले जाने की तहरीर मनकापुर पुलिस को दी है।
      थाना मोतीगंज निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा कि बीते शुक्रवार के सुबह बीएससी की छात्रा(पुत्री) घर से एक महाविद्यालय में पढने के लिये बस द्वारा मनकापुर आयी थी । वही से शाम को स्कूल बस से वापस  नही आयी।पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है इलाके के विपक्षी नानबाबू वर्मा उर्फ भुर्रे पुत्र रंगी लाल ग्राम रामपुरपूरे घोपई ने छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले गए है ।घर में लड़की की बैग में एक मोबाइल का  सिम मिला।जिसे मोबाइल में लगा कर देखा गया तो विपक्षी का नंबर मिला।पीड़ित पिता ने मामले में मनकापुर  पुलिंस को तहरीर देकर छात्रा की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है।

क्या है नियम 
अक्सर FIR दर्ज करते वक़्त आगे के कार्यवाही को सरल बनाने हेतु इस बात का ध्यान रखा जाता हैं कि घटनास्थल से संलग्न थाने में ही इसकी शिकायत दर्ज हो परन्तु कई बार ऐसे मौके आते हैं जब पीड़ित को विपरीत एवं विषम परिस्थितियों में किसी बाहरी पुलिस थाने में केस दर्ज करने की जरुरत पड़ जाती हैं। मगर अक्सर ऐसा देखा जाता हैं कि पुलिस वाले अपने सीमा से बहार हुई किसी घटना के बारे में उतने गंभीर नहीं दिखाए देते. ज्ञात हो कि FIR आपका अधिकार हैं एवं आपके प्रति हो रही असमानताओ का ब्यौरा भी, अतः सरकार ने ऐसे विषम परिस्थितियों में भी आपके अधिकारों को बचाए रखने हेतु  जीरो FIR  का प्रावधान बनाया है। इसके तहत पीड़ित व्यक्ति अपराध के सन्दर्भ में अविलम्ब कार्यवाही हेतु किसी भी पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं एवं बाद में केस को उपरोक्त थाने में ट्रान्सफर भी करवाया जा सकता हैं।

बोले इंस्पेक्टर 
एसओ मोतीगंज ने बताया कि छात्रा मनकापुर क्षेत्र एक विद्यालय से भागी है। इस लिए घटना मनकापुर में दर्ज होना चाहिए । 
मनकापुर कोतवाल  ददन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे