Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेख़ौफ़ चोरी: देखिये कैसे चोरो ने पिकअप की चोरी की, सीसीटीवी में कैद हुवा वीडियो


गोपाल गिरि
लखीमपुर खीरी:सूबे की सरकार भले ही एनकाउंटर दर एनकाउंटर कर सुशासन का दम भर रही हो और पुलिस अधिकारियों के कंधों पर तमगे लगाकर फास्ट पुलिसिंग की तश्वीर समाज के सामने प्रस्तुत कर रही हो लेकिन लखीमपुर खीरी के अपराधियों में पुलिस का कोई भी खौफ दिखाई नहीं पड़ रहा है लूट डकैती से लेकर अपहरण तक की वारदातें लखीमपुर खीरी में एक के बाद एक दिखाई पड़ रही है और बदमाशों के हौसले बुलंद और उन्हें ज़रा भी पुलिस का खौफ नहीं है और अपराधी कितनी आराम से घटना को अंजाम देते है इसकी बानगी देखने को मिली सी सी टीवी में एक पिकअप की चोरी की 
वीडियो 


 मितौली थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी मेन रोड पर खड़ी कल्लू किराना स्टोर के सामने खड़ी  पिकअप गाड़ी संख्या up 31 T 62 32 को पार कर दिया है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मितौली में पुलिस की कार्यप्रणाली कितनी तेज सख्त और संवेदनशील है जहां हंड्रेड डायल से लेकर 10 तक के बराबर रूटीन चार्ट बने हुए हैं तो फिर आखिर ये बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यह जिले की पुलिस के लिए बदमाशों की तरफ से एक बड़ी खुली चुनौती है

वीडियो 

सी सी टीवी फुटेज मे देखा जा सकता है कितने आराम से चोरो ने कस्बे की एक मात्र मेंन रोड पर निश्चिन्त होकर घटना को अंजाम दिया है और पुलिस पूरी रात गस्त का दम्भ भरती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे