अमरजीत सिंह
फैजाबाद:दो पहिया वाहन चालकों के लिये अब बगैर हेलमेट के चलना मुश्किल होगा।क्षेत्राधिकारी रुदौली धनंजय सिंह कुशवाहा ने आज मवई थाना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर उपस्थित लोगो से दो टूक शब्दों में कहा कि अब चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों के पास यदि हेलमेट नहीं मिला तो उनको किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा।हर हाल में उनको अपनी गाड़ी का चालान कटाना ही पड़ेगा।ऐसी स्थिति में किसी की भी सिफारिस स्वीकार नहीं की जायेगी।क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि चेकिंग के दौरान यदि दो पहिया वाहन चालक के पास हेलमेट है और उसकी जगह पर कोई एक कागज गाड़ी का उपलब्ध नहीं है तो उसके साथ रियायत करने के बारे में सोचा जा सकता है।सी ओ ने कहा कि इस सम्बन्ध में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ जल्द एक बैठक करके लोगों को जागरूक किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ