सुनील गिरी
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र के कैलेक्टर गंज कालोनी में उस समय हड़कम्प मच गया जब निर्माणाधीन कॉप्लेक्स कि दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के गिरने से कार स्कूटी सहित कई वहान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए । वहीं गनीमत रही के आसपास कई बच्चे भी खेल रहे थे वो इस हादसे में बाल बाल बच गए । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट है बताया ये भी जा रहा है के इस कॉम्पेल्स मे बेसमेंट भी बनाया जा रहा है जिसकी कोई परमीशन भी नही ली गई है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ