डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):- जहाँ सरकार खाद्यान घोटाले को बन्द करने को लेकर तरह तरह के उपाय कर रहा है वही पर उन्ही के निचले अस्तर पर जो ग्रमीण कोटेदार है वो बाज नही आरहे है
ताजा मामला वजीरगंज ब्लॉक के पेडराही ग्राम सभा का है दबंग कोटेदार गरीबो को खाद्यान नही देता जिसको देता है मानक से कम व रेट से अधिक पैसे की वसूली करता है जिसको एक माह खाद्यान देता है तो दूसरे माह नही देता है कुछ लोगो से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर तीन बार पैसे वसूल किये लेकिन लोगो का कहना है अभी भी पता नही रासन कार्ड बना की नही हमको रासन भी नही मिलता कोटेदार कहते है अभी तुम्हारा कार्ड नही बना है वही कुछ लोग खुद आन लाइन कराके आये है तो उनका मानने को तैयार नही है इस तरह से तमाम समस्या गांव में है ग्राम वासियो ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार की है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ