Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :पद्मावत फ़िल्म को लेकर किया विरोध प्रदर्शन


सुनील गिरी 
हापुड। मंगलवार को जिलामुख्यालय पर विभिन्न संगठनो द्वारा पद्मावत फ़िल्म को प्रदर्शित नही करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । अनेक संघठनों के लोगों ने नारेबाजी कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अखिल भारतीय युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने कहा की पद्मावत फ़िल्म को रिलीज नही होने दिया जयेगा । फ़िल्म रिलीज होने पर सरकार ,शासन ,प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा । आपको बता दे की सोमवार को भी कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एक सिनेमा घर में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। जानकारी के अनुसार फिल्म पद्मावती को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं का गुस्सा थमने का नाम ही नही ले रहा है । मंगलवार को भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय युवाशक्ति, करणी सेना, महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड, आदि संगठनों के दर्जनों लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर जम कर  नारेबाजी की । अखिल भारतीय युवा मंच कार्यकारणी सदस्य अनिरुद्ध राघव का कहना है कि नाम बदलने से फिल्म का विरोध बंद नही होगा । युवाओं में गुस्सा है उबाल है और हम लोग नहीं चाहते कि सरकार की संपत्ति को कोई हानि पहुंचाई जाए अगर फिल्म रिलीज होती है और युवाओं का गुस्सा बढ़ता है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन और सरकार खुद होगी अतः हमारा महामहिम राष्ट्रपति जी से निवेदन है कोर्ट के फैसले के बाद रोक सकते हैं रुक जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे