खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।बाइक से घर जा रहे किशोर को ट्रक ने टक्कर मर दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।आस पास के लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जनपद जौनपुर के थाना सरपतहा क्षेत्र के रुदौली निवासी मुस्तकीम 17 वर्ष पुत्र अब्दुल मजीद जनपद की कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के गाँव गौरा देवी में अपनी रिश्तेदारी गया था। दोपहर में वह बाइक से अपने घर जाने के लिए बाइक से निकला ।थाना कोतवाली कादीपुर के मगरावां के पास सामने से तेज गति से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी ,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ