Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :उत्तर प्रदेश का इतिहास हजारो वर्ष पुराना :सांसद


सुनील गिरी 
हापुड़ । एस0एस0वी0 डिग्री कालिज में बुधवार को सासंद राजेन्द्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल मलिक, अमरोहा के प्रतिनिधि कवंर सिंह तवर व जिलाधिकारी कृष्णा करूनेश एवं मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित थें।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। कालिज की छात्राओ द्वारा सरस्वती वन्दना की गयी। इस कार्यक्रम के अवसर पर ब्रहमा देवी बालिका विद्यालय के बच्चों का योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जैन कन्या पाठशाला हापुड़ की बालिकाओं ने भी गीत प्रस्तुत किया। रामनिवास बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा होली नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार बन्धुओ, सासंद व विधायको एवं यहां पर आये सभी व्यक्तियों को मै आभार व्यक्त करता हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज उत्तर प्रदेश दिवस पर लोग अपनी विरासत को याद कर रहा हैं। उत्तर प्रदेश का इतिहास हजारो वर्ष पुराना हैं। पहले इसका नाम संयुक्त प्रान्त हुआ करता था। उसके बाद उत्तर प्रदेश पड़ा तथा फिर उत्तर प्रदेश से उत्तारंचल को पृथक किया गया जिसका नाम उत्तराखंड़ पड़ा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ने दिये हैं। हमारा जनपद हापुड़ पहले मेरठ में था उसके बाद गाजियाबाद में तथा उसके उपरान्त पंचशील नगर नाम से पृथक किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी तीनो तहसीले अपने आप में एक महत्पूर्ण हैं। क्योकि यहां हर तहसील में कुछ न कुछ खास हैं। धौलाना तहसील में पिलखुवा की खादी उद्योग, हापुड़ तहसील में गुड व नाज मण्ड़ी तथा गढ़ तहसील में पवित्र गंगा के साथ-साथ मुडा उद्योग बनाने में मुख्यतः प्रमुख हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 25 हजार शौचालय बनाये गये है जिसको ओ0डी0एफ घोषित किया गया हैं। यहां कुछ आदर्श गांव में आदर्श स्कूल बनाये गये हैं। ग्रामों के आदर्श स्कूलों में स्मार्ट क्लासिस, वॉल पेन्टिंग व खेल कूद के लिये स्थान बनाये गये हैं। उज्जवला योजना भी प्रभावी है। विद्युत में भी सुधार आया हैं। भूमि अध्यापत्ति अधिकारी का पद सृजित हो गया हैं। कुछ समस्याएं भी है जैसे पुलिस लाईन व जैल इत्यादि समस्याएं लम्बित हैं। हमारे सासंद जी ने यहां के लिये 14 विद्यालय व ग्राम न्यायालय की मांग की हैं। इस कार्यक्रम में भी विधायको ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये हैं। इस अवसर पर बोलते हुये सासंद जी ने कहा कि सभी जनपद में यू0पी0 दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रथम बार यू0पी0 दिवस मनाये जाने पर मेरी हार्दिक बधाई हैं। भारतवर्ष की पहचान राम कृष्ण बुद्ध से हैं जो इनकी कर्म भूमि रही हैं। उन्होंने कहा कि यू0पी0 ही अत्यन्त समृद्ध राज्य है। यू0पी0 के वैभव के अनुपात में उसका विकास नही हो पा रहा है। आज जो विकास का संकल्प लेगा उसकी सही पहचान होगी। जो सरकारें अपने विकास कार्या का संकल्प लेती है वो अपने गत वर्ष के विकास कार्याे की भी समीक्षा करें। हापुड़ का विकास स्थानीय दृष्ठि से महत्वपूर्ण हैं मैं आशा करता हूं कि अगले यू0पी0 दिवस पर जनपद हापुड़ विकास के पथ पर अग्रसारित हुआ मिलेगा। इसके उपरान्त उन्होंने जनपद हापुड़ किये जा विकास कार्याे के पत्थरों का शिलायान्स किया तथा वहां पर लग रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं जिला सूचना एवं सम्पर्क विभाग हापुड़ द्वार सम्भोधित की जा प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही एल0ई0डी0 वैन का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम के आगमन पर सभी को धन्यावाद ज्ञापित किया। हमारी सरकार हमारे द्वार पर नामक पुस्तक भी वितरित की गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे