गोंडा। कप्तान के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को तीन सगे भाइयों के खिलाफ भतीजे की हत्या मामला दर्ज किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र मल्हीपुर गांव की रहने वाली नीलम ने कप्तान को दिए तहरीर में कहा है कि उसका विवाह बीते पांच जून 2017 को सुभाष पुत्र हसनू के साथ हुआ था। पीड़ता के मुताबिक वह कुछ दिन पहले अपने मायके जनपद बलरामपुर थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के जुआरा गांव पूरे बरगदवा आई थी। ससुराल में वृद्ध सास ससुर व उसका पति सुभाष ही घर पर था इसी बीच दस जनवरी को उसके सास ससुर अपने खेत मे गन्ना छीलने गए थे। शाम को वह लोग घर वापस आए तब देखा कि उनका लड़का सुभाष घर पर नही है। उसके तलाश करने पर घर के बगल में रह रहे सुभाष के सगे चाचा गुरुदुल्ले, खूंटी, गम्मू ने बताया कि सुभाष की ठंड लगने से तबियत खराब हो गई है जिसे अस्पताल दवा करवाने ले जा रहे हैं। पीड़िता नीलम के मुताविक रात में दो बजे उसके पति के चाचा ने फोन द्वारा सूचना दिया कि उसके पति की मौत हो गई है और हम लोग उसे जलाने जा रहे हैं। किसी तरह सुबह जब नीलम अपने ससुराल पहुंची तो देखा कि उसके सास ससुर बेहोश पड़े हैं। नीलम का आरोप है कि उसका पति सुभाष अपने माता पिता का अकेला बेटा था उनके पिता हसनू की संपत्ति को हथियाने की लालशा में उसके चाचा लोगों ने सुभाष की हत्या करके रात में ही उसके शव को गायब कर दिया है। पुलिस ने मृतक सभाष के चाचा गुरुदुल्ले, खूंटी, गम्मू पुत्र गण रतीराम के खिलाफ हत्या करने व साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ