अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के धुसाह निवासी डॉ० उपार्जित पांडेय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( NMC) की परीक्षा FMGE उत्तीर्ण करके जिले का नाम रोशन किया है । डॉक्टर पांडेय यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण किया है।
डॉ० उपार्जित पांडेय ने यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके परीक्षा उत्तीर्ण किया है । एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत डॉक्टर पांडेय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( NMC) की परीक्षा FMGE उत्तीर्ण किया है । इस परीक्षा में 43933 परीक्षार्थी शामिल हुए थे । 11160 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, 32769 अनुपस्थित थे जबकि 4 परीक्षार्थियों परीक्षा विधल्ट हुआ है । डॉक्टर पांडेय के पिता उपेंद्र नाथ पांडेय तथा माता अर्चना पांडेय ग्राम धुसाह की निवासी हैं । नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक बम हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी एवं डाक्टर निधी त्रिपाठी के भांजे डॉक्टर उपार्जित पांडेय के इस उपलब्धि पर डॉक्टर अशोक सिंह, डॉ राकेश चंद्रा, डॉ वाई पी गुप्ता, डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर विजय पांडे, डॉ केबी तिवारी, डॉक्टर एके भट्ट, डॉ अब्दुल कय्यूम, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर शरद सिंह, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव, डॉक्टर कौशल्या गुप्ता, डॉ अजय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर एसपी मिश्रा, डॉ सतीश सिंह, अमरजीत, अनूप शर्राफ, राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव विवेक अमीर वासिया अभिषेक सिन्हा तथा हिंदी गांधी सहित तमाम शुभ चिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ