अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा गुरुवार को इंडो नेपाल सीमा पर सीमावर्ती गांव सोनगढ़ा में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
29 जनवरी 2026 को सीमा चौकी कोयलाबास के अंतर्गत ग्राम सोनगढ़ा में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. ए. के. सिंहा, कमांडेंट (वेटनरी), सीमांत मुख्यालय लखनऊ के कुशल नेतृत्व में किया गया । शिविर के दौरान 19 परिवारों के कुल 87 पशुओं की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यक औषधियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कमला देवी सहित स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर बदलते मौसम के प्रभावों और पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के संबंध में ग्रामीणों को उपयोगी जानकारी भी प्रदान की गई। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सशस्त्र सीमा बल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। यह चिकित्सा शिविर ग्रामीणों के पशु स्वास्थ्य, आजीविका संरक्षण एवं जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय और जनकल्याणकारी प्रयास रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ