गोंडा : बुधवार को मनकापुर पुलिस ने चार लोगो के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है |
मनकापुर कोतवाली अंतर्गत दतौली पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित बलरामपुर ग्रुप की मनकापुर चीनी के सहायक गन्ना प्रबंधक सुरेन्द्र बहादुर सिंह के तहरीर में कहा है कि बुधवार सुबह गन्ने भरी ट्राली लेकर राम अनुज वर्मा आये थे और ओमप्रकाश वर्मा भी अपने ट्राली से गन्ना बेचने आये थे इसी बीच बिना गन्ना लाये सिफ्ट सुपरवाइजर व क्वालिट चेकर के मिलीभगत से एक ही ट्राली गन्ने को दो बार बेचने का कार्य किया इस प्रकार मनकापुर थाना क्षेत्र के इटरौर गाँव निवासी राम प्रताप व सुनील सिंह ने अपने अपने निजी लाभ के लिए साठ गाँठ कर मिल को धोखा दिया जिससे मिल को आर्थिक क्षति पहुचाई | इनकी धोखाधड़ी का मामला तब पकड़ में आया जब आरोपी दूसरी पर्ची पर खाली ट्राली का सत्यापन कराने आये तब डोंगे पर मौजूद कर्मचारी भानू प्रताप मिश्रा व ट्राली ग्रास कुली वासुदेव ने इस धोखाधड़ी को पकड़ा और उच्चाधिकारियों को सूचना दी |
मामले में कोतवाल ददन सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ