गोंडा : बुधवार को मनकापुर पुलिस ने चार लोगो के विरुद्व मार पीट बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है |
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बंदरहा गाँव निवासी हरिद्वार उपाध्याय पुत्र स्व जगदत्त उपाध्याय ने पुलिस में दिए तहरीर में कहा है की प्रार्थी अपने सहन दरवाजे स्थित न्यायालय से निर्णय उपरांत हुए आदेश के अनुसार आवादी की भूमि पर पूर्व में बनी वाल बाउंड्री बनाने की रंजिस को लेकर विपक्षी गिरधारी लाल , रघुनायक उर्फ़ डब्ल्यू , अरुण उपाध्याय और वैभव कुमार निवासी बंदरहा, एक राय व एक जुट होकर लाठी डंडा, ईट पत्थर और रघुनायक व अरुण कुमार अवैध असलहे के बल पर मंगलवार देर शाम निर्माणाधीन दीवार ढहा दिए और घर में घुस कर मारने पीटते जानमाल की धमकी देकर चलते बने |
वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ