गोंडा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की दबकर मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र कुनदरखी गांव के पास ग्राम पेंड्राही थाना वजीरगंज निवासी डबलू पुत्र रामलाल मौके पर ही मौत हो गई ट्रेक्टर पर बैठे उसी गांव निवासी ननकू और सुरेश बुरी तरह घायल हो गए ननकू की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है थानाध्यक्ष मोतीगंज ने बताया लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है खाना दे ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपने गांव से गन्ना लादकर बजाज चीनी मिल कुंदरकी जा रहा था की ट्रैक्टर के पिछला चक्का निकल गया घटना के समय ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया घटना लगभग समय दोपहर 1:00 बजे की है

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ