सुल्तानपुर:राष्ट्रीय जन संगठन की बैठक सम्पन्न,संगठन विस्तार एवं मजबूत करने की हुई चर्चा
Unknownजनवरी 12, 20180
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय जन संगठन व्यापार संगठन की एक बैठक हुई, जिसमें संगठन विस्तार एवं मजबूत बनाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। गभड़िया स्थित सिद्धविनायक में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री आलोक आर्य ने कहा कि संगठन को सफलता से चलाने के लिये सभी सदस्यों को सकारात्मक सोच रखनी पड़ेगी। संगठन में हर विचारधारा के लोग होते है। नेतृत्व को इन सभी से तालमेल बनाकर चलने से संगठन मजबूत होगा। कोई धन से तो कोई मन और श्रम से संगठन में काम करता है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राम मनोहर लोहिया ने किया। बैठक में गुलाब चन्द्र बरनवाल, अनिल बरनवाल, विनोद लोहिया, सरदार महेंद्र पाल सिंह, दिलीप अग्रहरि, श्याम बहादुर जंगी, राहुल सेठ, अजय साहू, संजय कसौधन, अशोक कसौधन, प्रदीप बरनवाल, अशोक गुप्ता, विवेक बरनवाल, मुन्ना सोनी, के.के. गुप्ता आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ