अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद :उच्चतम न्यायालय की कार्य प्रणाली पर मौजूदा 4 जज़ो द्वारा सवाल उठाने पर रूदौली के पूर्व विधायक व् उ प्र सरकार के पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने अपनी प्रतिकिर्या व्यक्त करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय वो संस्था है की जिसने न सिर्फ़ लोकतंत्र मज़बूत रखने में हमेशा अहम किरदार निभाया है बल्कि ऐतेमाद हासिल किया है देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का,हर उस कमज़ोर व बेबस का है जिसे समाज में इंसाफ़ नहीं मिलता परंतु आज जिस तरह से उच्चतम न्यायालय की कार्य प्रणाली पर न्यायालय में वर्तमान चार सीनियर जजो ने सवाल उठाया उससे पूरा देश सकते में है उन्होंने कहा कि याद रहे आज हर देशवासी मायूस है और इस मायूसी को दूर कर अगर देश में रहने वालों का विश्वास न्याय पालिका के प्रति पुनः स्थापित न हुआ तो हमारा जम्हूरी निज़ाम देश का लोकतंत्र ही तार तार हो सकता हैश्री रुश्दी ने कहा कि देश के लिए आज का दिन एक बेहद दर्दनाक दिन है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ