Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जरूरतमंदों की मदद करना भी एक इबादत है: राजन पाण्डेय


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद: जिस प्रकार जरूरतमंदों की मदद करना भी एक इबादत है।उसी प्रकार मानवता व इंसानियत के नाते जनसेवा समाजसेवा करना मेरा परम कर्तव्य भी है।और इस सेवा में जाति धर्म नही देखा जाता।क्योंकि गरीब व जरूरत मंद की कोई जाति नही होती।इसलिये जब गरीब की मदद की बात आये तो हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आना चाहिये और निःस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद करना चाहिये।ये बातें कुमारगंज क्षेत्र के निवासी समाजसेवी राजन पाण्डेय ने तहसील रुदौली क्षेत्र के गेरौड़ा गांव में आयोजित कम्बल टोपी वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
शुक्रवार को गेरौड़ा गांव निवासी मास्टर उजेर अहमद की अगुवाई में सामाजसेवी राजन पाण्डेय द्वारा कम्बल टोपी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गेरौंडा सराय अहमद सीवन बाजिदपुर बहोरीपुर मोमिनाबाद हुसैनगंज आदि गांव की चिन्हित 30 गरीब विधवा महिला 10 विकलांग 20 अनाथ व सौ अन्य बुजुर्ग लोगों में कम्बल वितरित किया गया।साथ आस पास गांव करीब सौ गरीब मासूम बच्चों को ठंड से बचने के लिये टोपी पहने गई।पूर्व प्रधान मो0 जफर ने कहा ठण्ड के शुरुआती दिनों में गरीब व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्य है।कम्बल मिल जाने उन्हें ठंड से राहत मिल सकेगी।आयोजक मास्टर उजेर अहमद ने कहा  कि पहली बार बनी अवधी फिल्म फैंटास्टिक दुल्हनियां के निर्माता राजन पाण्डेय समाज की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर हैं और ये हमेशा गरीबों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते है।इन्होंने कहा कि और यदि और कम्बल की आवश्यकता होगी तो वे उसकी व्यवस्था कर गरीबों को देंगे ताकि ठंड में गरीबों को समस्या न हो।समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मो0 जफर व संचालन कमलेश चंद्र ने किया।इस मौके पर अमित पाण्डेय अर्पित पाण्डेय अंकित पाण्डेय अनूप मिश्र राघुवेन्द्र मिश्र दिनेश वर्मा मुनीर अहमद मो0 जाफर मो0 मुकीम शाहफहेद शेख सरफराज अहमद माजिद अली समीउल्लाह सोनू मास्टर एजाज हुसैन छोटू ऐजू पप्पू सुनील सोनी रामपाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे