Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अग्निकांड में तबाह हुए परिवार की मदद में आगे आये ब्लॉक प्रमुख


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के भवानीपुर मजरे महुलारा गांव में रविवार रात अचानक लगी आग से एक परिवार की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।अग्निकांड में तबाह हुए इस परिवार मे अगले माह ही लड़की की शादी होना सुनिश्चित था।जिसको लेकर परेसान परिवार की मदद के लिये मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी आगे आये।और वे शुक्रवार की सुबह पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी।ब्लॉक प्रमुख ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्हें चावल आटा दाल बर्तन के साथ अन्य गृहस्थी की सामग्री के साथ साथ बच्चों के कपड़े विस्तर आदि के लिये 5100 रुपये की आर्थिक सहायता दी।साथ ही पीड़ित परिवार से कहा आप लोग निश्चिंत होकर बिटिया के वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी करें।जो भी समस्या आएगी बताना पूरी मदद होगी।
बता दे कि मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर के महुलारा गांव निवासी बैजनाथ पाल पुत्र भानुदत्त पाल के घर में रविवार की रात करीब 1 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई थी।बैजनाथ ने बताया कि उस समय सभी परिवारीजन सो रहे थे।जब अचानक घर से आग की लपटें निकलने लगी तो परिवार के लोगों के शोर शराबा मचाने पर आसपास के लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुटे मगर तब तक देखते ही देखते घर की सारी गृहस्थी सहित बेटी के विवाह की तैयारी में लाया गया सामान भी जलकर खाक हो गया।बैजनाथ ने बताया कि अगले महीने ही घर पर बिटिया की शादी होने के वजह से शादी के लिए जो भी बंदोबस्त किया था वह सारा सामान राख हो गया।इन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर 11 बोरी गेहूँ व 15 बोरी चावल व अन्य कीमती सामान सब जल गया।वही पड़ोसी मथुरा पाल पुत्र महादेव पाल का भी एक छ्प्पर जल कर खाक हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल राम धीरज कुशवाहा ने नुकसान का आकलन किया।ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद ने मौके पर पहुँचकर राहत सामग्री के रूप में एक बोरी चावल व 2000 रुपये की धनराशि प्रदान की।तहसीलदार रामजनम ने बताया कि जानकारी मिली थी हल्का लेखपाल से जांच कर रिपोर्ट तलब की गई है।आज पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दी जाएगी।हैरत है कि आग से तबाह इस परिवार को घटना के पांचवे दिन तक तहसील प्रशासन द्वारा राहत धनराशि नही दी गई।
फिरहाल ग्रामप्रधान के मदद के बाद शुक्रवार की प्रातः ब्लॉक प्रमुख ने पहुंचकर पीड़ित परिवार की गृहस्थी की सामग्री के साथ आर्थिक मदद की।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख के साथ भाजपा मवई मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा शिवकुमार पाठक शोहन लाल बीडीसी पवन कुमार रामजनम मौर्या स्वतंत्र तिवारी अमित राममूर्ति विजय मिश्र दीपक शुक्ल देवेंद्र शुक्ल तेज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे