खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने जनपद में पांच नई पुलिस चौकियों की स्थापना की है।इसी क्रम में आज नवनिर्मित पुलिस चौकी अमहट का काशीराम कालोनी में फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस कालोनी की आबादी लगभग पांच हज़ार है।यहां पुलिस चौकी खुल जाने से यहां के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जायेगी।ततपश्चात नगर क्षेत्र की गोंडवआ में भी नवनिर्मित पुलिस चौकी का भी उद्घाटन किया।उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त त्रिपाठी,सीओ सिटी श्यामदेव विष्ट,उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय सिंह व अमहट पुलिस चौकी प्रभारी नियाजी हुसैन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ