अमरजीत सिंह
फैजाबाद: वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है यातायात का नियम सभी को मानना भी चाहिए। जिले में इन दिनो हेलमेट को लेकर पुलिस रोज अभियान चला रही है। वाहन चेकिंग में बगैर हेलमेट मिलने वाले बाइक चालको की बिना रुछ सुने चालान किया जा रहा है। लेकिन इस अभियान पुलिस का दोहरा चेहरा उजागर हो रहा है। हेलमेट पहनने के कप्तान के जिस आदेश का हवाला देकर पुलिस कर्मी जनता को दंड द रहे है स्वयं उसी आदेश को हवा में उड़ा रहे है। बुधवार को पड़ताल की तो कैमरे में पुलिस कर्मी की तस्वीरे कैद हुई जो हेलमेट पहनने के आदेश का मखौल उड़ाती दिखी प्रतिदिन वाहन चेकिंग में पुलिस कर्मी हेलमेट न पहनने वालो पर कार्रवाई कर रहे है। चालान के नाम पर लाखो की वसूली की जा रही है। हेलमेट पहनने का आदेश सभी के लिए है। वारिष्ठ पुलिस अधिक्षक सुभाष सिंह बघेल की ओर से इस बावत आदेश भा जारी किया गया है कि हेलमेट पहनना जनता ही नही पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है। लेकिन मातहत सिर्फ जनता पर ही आदेश का अनुपालन कराने में तुले है। अपनी जिम्मेदारियो को नजरअंदाज कर रखा है जिसे उचित नही कहा गया
क्या कहते जिम्मेदार
हाइवे चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हेलमेट लगाना कानून सब पे लागू है आम नागरिक हो या कोई पुलिस कर्मी अगर कोई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पकड़ा जाएगा तो चालान किया जाएगा वही एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि यह अभियान हर नागरिक के लिए चलाया जा रहा है पुलिस महकमा बिना हेलमेट के चलने पर पूछे जाने पर कहा कि हम इस का जवाब कार्यवाही करा के देंगे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ