अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौजागॉव चीनी मिल में काम कर रहे एक कर्मचारी के खाते से पचास हजार रुपये की हेराफेरी की मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने पटरंगा थाना पहुच कर आप बीती बताते हुए अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी
बताया जाता है कि सवालिया प्रसाद पुत्र रघुवीर निवासी जोधौली अमनौर थाना मढ़ौरा बिहार का निवासी है जो रौजागाव चीनी मिल में नौकरी करता था जिसका एकाउन्ट पंजाब नेशनल बैक शाखा रौजागाव में है पीड़ित सवालिया प्रसाद ने बताया कि गत आठ जनवरी की रात्रि 12 बजकर 45 मिनट पर 25 हजार रुपये एटीएम द्वारा निकाले का मैसेज मिला तब मै बहुत परेशान हुआ और अपना एटीएम देखा तो घर पर था दूसरे दिन बैंक पहुचा जब खाता नं.6313000100030261 पर जॉच की तो बैंक से पता चला कि इससे पहले दस दस हजार दो बार व चार हजार और एक हजार खाते से निकालने की बात प्रकाश में आयी जिसकी तहरीर दी लेकिन कार्यवाही नही हुई हालाकि पुलिस का कहना है कि जॉच की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ