अमरजीत सिंह
फैजाबाद: रूदौली विधानसभा के ग्रामसभा जखौली में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत सौभाग्य कैम्प लगाकर आज बड़ी संख्या में लोगो को निःशुल्क बिजली कनेक्शन वितरित किया गया। शिविर में 34 एपीएल और 48 बीपीएल कनेक्शन बाटे गए समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा की मोदी जी की और योगी जी की सरकारें विकास की सुविधाओं को लेकर जनता की चौखट पे जा रही है। जहां पूर्ववर्ती सरकार में जनता को दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था और बिचौलियों के हाथों भोली भाली जनता का शोषण होता था वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकारें गांव गरीब किसान व्यापारी सभी को सहजता से विकास कार्यों से लाभान्वित कर रही हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश व देश मे बिना किसी भेदभाव के काम किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का सीधे लाभ दिया जा रहा है। रुदौली प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रेस यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की देश और प्रदेश की पहली सरकार है जो चोटी और टोपी में बिना भेद किये योजनाये को लागू कर रही है। अधिशासी अभियंता डी के सोनकर और जे ई आर्या ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा, रच्छाराम यादव, स्कूल प्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव, श्रीचंद्र राय, पंकज शर्मा सहित बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान/प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रेस यादव ने किया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ