सांसद ने अठेहा व लालगंज मे कार्यकर्ताओं से किया संवाद, सुनी जनसमस्याएं
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शनिवार को जिले के अठेहा स्थित निरीक्षण गृह मे पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर संवाद किया। श्री तिवारी ने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों के विकास व सुरक्षा तथा आत्मगौरव के साथ देश की एकता कांग्रेस का मुख्य एजेण्डा रहा है। उन्होनें स्पष्ट कहा कि विकास का मौलिक ढ़ांचा कांग्रेस की देन है व बहुमुखी विकास का गांव से शहर तक योजनाबद्ध विस्तारीकरण भी कांग्रेस की ही नीतियां दिशा दे सकती है। बैठक के दौरान राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पड़ोसी जिले जौनपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कमला प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन को दुखद ठहराते हुये उनके द्वारा प्रदेश के दलितों एवं असहायों के जीवन के उत्थान के लिये संघर्ष को अनुकरणीय ठहराया। इसके बाद श्री तिवारी लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचे और यहां जनसमस्याओं की सुनवाई की। यहां शिकायतकर्ताओं ने खाद की किल्लत को लेकर श्री तिवारी से अपनी व्यथा सुनाई। इस पर उन्होनें एसडीएम को किसानों के लिये खाद की उपलब्धता हर कीमत पर सुनिश्चित करने को कहा। श्री तिवारी ने क्षेत्र मे संचालित विकास परियोजनाओं के भी पारदर्शी तथा गुणवत्तापरक प्रगति सुनिश्चित करने पर खासा जोर दिया। श्री तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे भी पर्यटन से जुड़े विकास कार्यो का अवलोकन किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, जूनियर बार के अध्यक्ष रोहित शुक्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, शत्रुघ्न शुक्ल, केडी मिश्र, चंद्रमौलि शुक्ल, देवानंद मिश्र, हृदय नारायण, अवधेश सिंह, सौरभ त्रिपाठी शास्त्री, बृजेश द्विवेदी, शिवबहादुर सरोज, कौशलेश सिंह, महमूद आलम आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ