अधीक्षक नें स्वास्थ्य कर्मिओ को स्वच्छता के साथ दिलाया मतदान का शपथ
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहडौर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चिलबिला के प्रबंधक गुरु निगम एंवं सीएचसी अधीक्षक डा भरत पाठक के सयुंक्त प्रयास से गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद मरीज़ों को फल वितरित किय़ा गया फल वितरण के पश्चात गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में डा पाठक ने स्वास्थ्य कर्मिओ को मतदान शपथ दिलाते हुए कहां हम अपने देश की लोकतांत्रिक मर्यादा को बनायें रखेंगे एंवं बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
नेत्र परीक्षण अधिकारी सीएम शुक्ल ने कहाँ हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानियो नें भारत को एक आजाद देश बनाने के लिये अंग्रेजों के खिलाफ़ लड़ाई की।हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं। केवल इन लोगों की वजह से ये मुमकिन हुआ कि हम अपने दिमाग से सोच सकते हैं और बिना किसी दबाव के अपने राष्ट्र में मुक्त होकर रह सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में डा पाठक ने कहाँ हम सभी प्रण ले स्वस्थ्य भारत स्वस्छ भारत अभियान में कदम से कदम मिला कर अभियान को सफल बनायेंगें कार्यक्रम में डा आलोक पांडे , डा सतीश कनौजिया , जीआर वर्मा, आरके निराला, मो.शमीम, दीपक श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, अनिल मौर्या , केबी सिंह, महेश पाठक , रत्नाकर तिवारी , अवधेश यादव , संगीता देवी, निधि सिंह , संध्या मिश्रा, अमित सिंह, संदीप चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे
नेत्र परीक्षण अधिकारी सीएम शुक्ल ने कहाँ हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानियो नें भारत को एक आजाद देश बनाने के लिये अंग्रेजों के खिलाफ़ लड़ाई की।हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं। केवल इन लोगों की वजह से ये मुमकिन हुआ कि हम अपने दिमाग से सोच सकते हैं और बिना किसी दबाव के अपने राष्ट्र में मुक्त होकर रह सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में डा पाठक ने कहाँ हम सभी प्रण ले स्वस्थ्य भारत स्वस्छ भारत अभियान में कदम से कदम मिला कर अभियान को सफल बनायेंगें कार्यक्रम में डा आलोक पांडे , डा सतीश कनौजिया , जीआर वर्मा, आरके निराला, मो.शमीम, दीपक श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, अनिल मौर्या , केबी सिंह, महेश पाठक , रत्नाकर तिवारी , अवधेश यादव , संगीता देवी, निधि सिंह , संध्या मिश्रा, अमित सिंह, संदीप चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ