Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:प्रधान समेत 35 पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: पावर कार्पोरेशन के विशेष अभियान में प्रधान समेत कई गांवों के लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए बाबाबाजार क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 35 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है विभागीय कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया चोरी के पकड़े गए मामलों को लेकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है बाबाबाजार विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चोरी रोकने के लिए विभाग ने अभियान चलाया गया 
                अवर अभियंता के मुताबिक गनेशपुर ग्राम प्रधान हसीरुल निशा पत्नी अब्दुल निशा खां का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया था लेकिन वे चोरी से बिना बिल जमा किए बिजली प्रयोग करते पकड़े गए। गनेशपुर गांव के सदाशिव तिवारी पुत्र बृजबिहारी, सैमसी गांव के कृष्णमगन ¨सह पुत्र उदयराज सिंह, कामख्या प्रसाद मिश्र पुत्र उद्धव प्रसाद, सुनबा गांव के श्यामबक्स सिंह  पुत्र जयनारायण ¨सह, बहुबरा के मुनई सिंह पुत्र बहादुर ¨सह, रामपुर गुदारा के प्रहलादचंद पुत्र रघुनाथ, पूरे लोहरास के नसीम और मैकूलाल पुत्र दयाराम, नज्जू खां पुरवा के उस्मान पुत्र मैसूउद्दीन व जमाल अहमद पुत्र इसरार तथा पारा पहाड़पुर गांव के दिलीप कुमार पुत्र चंद्रशेखर, मीरमऊ गांव के अब्बू बक्स पुत्र हनीफ, शेर मोहम्मद पुत्र सादिक, सरीफ अहमद पुत्र फतेह मुहम्मद, बरसातीलाल पुत्र गया प्रसाद, रुकसानाबानो पत्नी असलम, मुस्ताक अहमद पुत्र खैराती, अतीक उल्ला पुत्र रहमत, जैनुल आब्दीन, फारूक अहमद, सैदपुर गांव के मोहनलाल पुत्र रामफेर, अनिल पुत्र जगप्रसाद, बलराम पुत्र रामहेत लोधौरा गांव के भवानी प्रसाद पुत्र राजाराम, बिन्देश पुत्र छोटेलाल, प्रेमलता पत्नी प्रेमलाल, विश्वकर्मा पुत्र रामदयाल, भैसौली गांव के जुबेर खान पुत्र सरजू, वसीम पुत्र गुलाम रसूल, फयाज खान पुत्र यासीन, असगर अली पुत्र लतीफ खान, रईस खान पुत्र इस्लाम, पकड़िया गांव के सियाराम पुत्र रामदीन, झब्बूलाल पुत्र माताबदल पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे