सुनील उपाध्याय
बस्ती । भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल के गन्ना समिति मुण्डेरवा के निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर जिला गन्ना अधिकारी आर.के. निराला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये गन्ना किसानों की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सहयोग का आश्वासन दिया। भाकियू के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गन्ना अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया और भुगतान प्रक्रिया तेज करने का आग्रह किया।
इसी कड़ी में भाकियू की एक बैठक जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में शिवाकालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल के गन्ना समिति मुण्डेरवा के निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि दीवान चन्द पटेल लगातार किसान हितों के लिये संघर्ष करते रहें हैं, निश्चित रूप से उनके चेयरमैन बन जाने से किसानों का भला होगा।
बैठक में मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर, राम नवल किसान, नायब चौधरी, बंधू चौधरी, ब्रम्हादीन किसान, डा. आर.पी. चौधरी, राधेश्याम, त्रिवेनी, फूलचन्द, घनश्याम, राम जोखन, पंचराम, सत्यराम, रामचन्द्र सिंह, राजेन्द्र, जयराम वर्मा, गौरीशंकर, राजेन्द्र, परमात्मा, राजदेव, जग प्रसाद के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ