Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :मामूली विवाद में तड़तड़ाई गोलियां


सुनील गिरी 
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोती कालोनी में केंटर गाडी खडी करने के मामूली विवाद को लेकर पशु व्यापारी को गोलियों से भूना दिया। परिजनो ने कालोनी के सभासद व बसपा नेता के पुत्र व उसके दो साथियों पर गोली मारने का आरोप ।  पीड़ित पक्ष का आरोप सुबह से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था । पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया । बताया जा रहा है के मोती कालोनी निवासी पशु व्यापारी आसिफ केंटर गाडी( मिन्नी ट्रक ) को सभासद व बसपा नेता आंसर के प्लाट में बैक करा रहा था तभी सभासद के बेटे फूरकान से कहासुनी हो गई दोनों पक्ष आमने सामने आ गए बताया जा रहा है के सभासद के पुत्र फुरकान ने फाइरिंग कर दी पीड़ित का आरोप है के चौकी में शिकायत करने पर आरोपी को पुलिस चौकी के दरोगा ने हिरासत में ले लिया और पैसे लेकर छोड़ दिया। दबंग पुलिस चौकी से छूटने के बाद अपने दो साथियों के साथ मिलकर ताबड़ तोड़ फाइरिंग कर दी जिसमे आसिफ को तीन गोली लगी । घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है । मोके पर पहुंची पुलिस ने दो  आरोपियों को हिरासत में ले लिया है लोगों में पुलिस के प्रति रोष को देखते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोक भी हुई जिसके बाद मोके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । मामले की जानकारी के बाद एसपी हेंमत कुटियाल ने चौकी सिकंदर गेट प्रभारी चन्द्र्रवीर चौहान व अजब सिह सहित दो सिपाहीयो को स्सपेन्ड कर दिया। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे