सुनील गिरी
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरनगर नगोला में मायके में रह रही महिला सिपाही ने पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद जहरीला पदार्थ खा जान देने की कौशिस की गंभीर हालत मे परिजनो ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनो ने महिला सिपाही के ससुराल वालों पर दहेज मागने का आरोप लगाया। मिली जानकारी के अनुसार सुषमा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर मुजफ्फरनगर में तैनात है। पिता बालेश ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुषमा की शादी बागपत जिले के बामनौली निवासी संदीप से की थी। सिपाही संदीप भी यूपी पुलिस में फतहगढ़ में तैनात है। परिजनो का आरोप है कि संदीप और उसके परिवार वाले शादी के कुछ दिन बाद ही सुषमा को दहेज के लिये परेशान करने लगे। सुषमा पर एक दस माह की बेटी है। कुछ दिन पहले उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर दी थी जिससे परेशान होकर सुषमा अपने बेटी को लेकर मायके आ गई थी। वह यही से ड्यूटी कर रही है। पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार को संदीप ने सुषमा को फोन किया। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर सुषमा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सुसमा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी पंकज लवानिया का कहना है कि मामले मे अभी तक कोई तहरीर नही मिली है जिसके बाद तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ