सुनील उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्कूली वैन जलकर खाक हो गई। लेकिन वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। हादसा शहर कोतवाली के बांसी रोड स्थित एनसीसी कार्यालय के पास का है।
वीडियो
आप देख सकते हैं धू धू कर जल रही ये गाड़ी कटरा के ब्लूमिंग बड्स स्कूल का वाहन था जो बच्चों को स्कूल से घर वापस ले जा रही थी। स्कूली बैन अचानक आग का गोला बन गयी। आग जब तक विकराल रूप लेती तबतक ड्राइवर बच्चों को सुरक्षित कर लिया था वरना बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था। स्थानीय लोंगो की मदद से आग बुझाने की नाकाम हो चुकी थी उस पर फायर टेंडर जब तक पहुंची तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था छात्रों का कहना है की काफी समय से गाडी से पेट्रोल लीक हो रहा था लेकिन विद्यालय के लोगो ने उसपर ध्यान नहीं दिया वैन में लगभग दो दर्जन बच्चे बैठे थे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ