अखिलेश्वर तिवारी
सर्राफा व्यवसाई से हुए लूट कांड में शामिल थे ही लुटेरे
बलरामपुर । जनपद में बेखौफ लुटेरों के आतंक से जिले की पुलिस कई दिनों से हलकान है । पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सराफा व्यवसाई से किए गए आभूषण लूट कांड में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया । लुटेरों में से एक बंटी सिंह का आपराधिक इतिहास भी है । दोनों लुटेरे बंटी तथा घनश्याम वर्मा श्रावस्ती जिला के निवासी हैं ।
![]() |
जानकारी के अनुसार जिले में बीते एक महीने में लगातार तीन लूट की वारदातें घटित हुई जिसके बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई और उसने अपराधियों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया । गत 2 फरवरी को बलरामपुर उतरौला मार्ग पर दिनदहाड़े एक सराफा व्यवसाई के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों बंटी सिंह तथा घनश्याम वर्मा को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह कहीं भागने के फिराक में थे । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक एक देसी तमंचा 12 बोर तथा दो अदद कारतूस भी बरामद किया गया है । इसके अलावा लुटेरों के पास से कुछ सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं । इस घटना के दिन ही 2 फरवरी को लुटेरों का पीछा कर रही पुलिस को चकमा देने के लिए लूटे गए सामानों से भरा बैग तथा दो मोटरसाइकिल लुटेरे छोड़कर फरार हो गए थे । पुलिस को दो मोटर साइकिलें तथा लुटे हुए आभूषण घटना के दिन ही मिल गए थे । बरामद मोटरसाइकिल के आधार पर विवेचना आगे बढ़ी और अब तक घटना में शामिल पांच लुटेरों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी । उन्होंने बताया कि दूसरे लूट कांड में भी शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया कर लिया जाएगा । आज गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से 2अदद 12 बोर तमंचे के अलावा 2 अदद सोने की अंगूठी , दो अदद सोने का लॉकेट, 8 जोड़ी चांदी की पायल, 20 पीस चांदी का बिछुआ तथा आधार कार्ड बरामद किया गया है । आरोपी चन्द्रभान उर्फ बंटी सिंह के विरुद्ध श्रावस्ती जिले में 8 तथा बहराइच जिले में एक मुकदमा पहले से पंजीकृत है वहीं घनश्याम वर्मा के विरुद्ध चार मुकदमा श्रावस्ती जिले में पंजीकृत है । लुटेरों की गिरफ्तारी करने में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कोतवाली उतरौला, सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक अली हमजा सिद्दीकी, उप निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुनायक, उप निरीक्षक चंद्रहास मिश्रा, उप निरीक्षक करीमुल्लाह हुसैन कोतवाली उतरौला , उप निरीक्षक गुरु सेन सिंह, कांस्टेबल पंकज तिवारी तथा कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव शामिल हैं ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ