Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:वजीरगंज में प्रधानी उपचुनाव का बजा बिगुल


डॉ ओपी भारती 

गोण्डा :वजीरगंज क्षेत्र के रामपुर खरहटा में प्रधान उप चुनाव में परचा वापसी के बाद चुनावी दुंदुभी बज गई है।

तीन पर्चो की वापसी के बाद संजय सिंह एवं प्रदीप सिंह के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। आरओ रामकरन ने बताया कि संजय सिंह को इमली तथा प्रदीप को अनाज ओसता किसान चुनाव चिन्ह मिला है। वही पेडरहि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल 3 पर्चो में 1 उठा लिए जाने के बाद रेशमा व शिवकुमारी के बीच सीधा मुकाबला होगा। रेशमा अनार तथा शिवकुमारी को अलाव और आदमी चुनाव चिन्ह मिला है। ग्राम पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे