Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने की बड़ी लापरवाही


सत्येन्द्र खरे 
कौशाम्बी जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि गणित के पेपर के दौरान अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों को हिंदी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया है। हिंदी माध्यम का प्रश्नपत्र न समझ आने के कारण 4 छात्रों का पेपर खराब हो गया है। सभी छात्रों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से करते हुए पुनः परीक्षा कराये जाने की मांग की है।

 कौशाम्बी के माता प्रसाद इंटर कालेज टिकरा के हाई स्कूल के छात्र अर्पित, आरएन सिंह, मोनू केसरवानी, सुभम आदि का परीक्षा सेंटर श्री जगत नारायण करवरिया इंटर कालेज नैरा में गया था। कहा जा रहा है कि 13 फरवरी को जब चारो छात्र गणित का पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र के स्थान पर हिंदी मध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया। परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत केंद्र व्यवस्थापक से भी किया, लेकिन केंद्र व्यवस्थापक ने कोई ध्यान नही दिया। अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र न मिलने के कारण चारो परीक्षार्थियों का पेपर खराब हो गया। छात्रों ने अपने अभिवावक के साथ आज मामले की शिकायत जिलाधिकारी और सर्किल ऑफिसर से करते हुए पुनः परीक्षा कराया जाने की मांग की है। सर्किल ऑफिसर मोइन अहमद का कहना है कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए है, पूरे मामले की रिपोर्ट डीआईओएस को भेजी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे