रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में जब लड़की के परिजनों ने लड़के के चरित्र को देखते हुए शादी करने के लिए मना किया तो युवक छेड़खानी पर उतारू हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने अपनी लड़की की शादी गांव के ही एक युवक से तय की थी लड़के का चरित्र परिजनों को गलत लगा। जिसके बाद परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि इससे क्षुब्ध होकर युवक ने मां के साथ शौच के लिए गई लड़की का हाथ पकड़ लिया और अभद्रता व छेड़खानी का प्रयास करने लगा। लड़की और मां ने शोर मचाया तो वह भाग गया। मां ने एसपी को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया।
एसओ विजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ