डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज) :- वजीरगंज क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला है। जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर दबंग चल रहे है। बानगी के तौर पर क्षेत्र के माथेपुर के सुंदर पुत्र ननकऊ को ले लीजिए। सुंदर मात्र ढाई बीघा खेत का काश्तकार है। उसी गाँव के एक व्यक्ति ने इनकी अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की शह पर खेत में सिंचाई की बोरिंग व पम्पिंग सेट के ऊपर जबरन खम्भे गाड़ कर विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने का का काम किया है। सुंदर ने आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को गुरुवार को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर ट्रांसफॉर्मर हटवाने की मांग की है। माथेपुर लोनियन पुरवा निवासी सुन्दर पुत्र ननकऊ ने प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री,मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल व जिलाधिकारी को प्रेषित प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि वह अपने ढाई बीघा खेत से 15-20 लोगों के परिवार का गुजर-बसर करता है।वह लगभग 4 दिन पूर्व अपने पुत्र का इलाज कराने लखनऊ गया था।उसकी अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान राधा देवी के पति सुरेश की शह पर बिजली विभाग वालों ने जबरन उसकी बोरिंग व पम्पिंग सेट के ऊपर खम्भे गाड़ कर ट्रांसफॉर्मर चढ़ा दिया।जिससे कभी भी उसके परिवार को क्षति पहुंचने के साथ ही उसे खेत जोतने-बोने में भी परेशानी होगी।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से ट्रांसफॉर्मर हटवाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ