डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज )वजीरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस टीम ने वजीरगंज कस्बे के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर इलाकाई लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान सड़क के किनारे बनी नाली को साफ करने की हिदायत दी । पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के निर्देश पर वजीरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने उपनिरीक्षक मनोज कुमार , उपनिरीक्षक रामदरश यादव , उपनिरीक्षक दयाराम चौधरी के साथ ही पुलिस जवानों को लेकर गुरुवार की शाम को कस्बे में पैदल गश्त किया। उन्होंने लोगों के बीच सुरक्षा के साथ -साथ पुलिसिंग का अहसास कराया। बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों की चेकिंग भी की गई। थानाध्यक्ष ने कस्बे में स्थित दुकानों पर भी सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने जनता से शांति - सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष श्री सरोज ने किसी भी अंदेशे पर त्वरित पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि वजीरगंज पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रही है। जनता का भी दायित्व है कि पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने नालियों को पाट रखा है , दुकानों के मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए दुकानों के सामने नालियों को साफ करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि निर्देश न मानने वालों के विरुद्ध इस बार कड़ी कार्वाही की जायेगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ