सुनील गिरी
हापुुड। बृस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनपद हापुड के रोल प्रेक्षक/अपर आयुक्त, मेरठमण्डल, मेरठ के तृतीय भ्रमण के दौरान नयी कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जनपद के उप जिलाधिकारी, धौलाना, गढ एवं तहसीलदार गढ व हापुड ने प्रतिभाग किया। जिलासूचना अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रेस मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहें। राजनैतिक दल से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि प्राप्त समस्त दावे एवं आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया गया है। उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से पूछा गया कि क्या आपको कोई शिकायत है तो उनके द्वारा रोल प्रेक्षक महोदय को उत्तर दिया गया कि जनपद हापुड के पुनरीक्षण कार्य एवं निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों की कार्यप्रणाली से हम पूरी तरह संतुष्ट है, हममें से किसी को कोई शिकायत नहीं है और न ही रही है। रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सबसे अधिक परिवर्धन एवं सबसे कम परिवर्धन तथा सबसे अधिक अपमार्जन एवं सबसे कम अपमार्जन वाले 20-20 बूथों को चिन्हित कर उनकी विशेष जॉच/सत्यापन कराया जाए कि कहीं कोई अनियमितता तो नहीं हुई है। इसपर उप जिलाधिकारी गढ एवं धौलाना ने बताया कि उनके यहॉ सूची तैयार की गई है, जिसकी जॉच सुपरवाईजरों द्वारा गहनता पूर्वक कराई गईहै। जनपद मुख्यालय की बैठक के उपरान्त रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा तहसील धौलाना के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर पुनरीक्षण कार्य की जॉच की गई। समस्त अभिलेख मतदान स्थल वार अभिरक्षित पाया गया। परिवर्धन एवं अपमार्जन संबंधी टॉप-20 एवं बॉटम-20 मतदान स्थलों की सूची तैयार पाई गई, रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इन मतदान स्थलों की जॉच/सत्यापनस्वयं उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार करेंगे कि कहीं बल्क में परिवर्धन अथवा अपात्र नागरिक का नामतो सम्मिलित नहीं हो गया अथवा पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली से अपमार्जित कर दिया गया हो। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की संख्या एवं उनके निस्तारण का विवण संलग्नहै। रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि फार्म-6,7,8, आदि पर उप जिलाधिकारी द्वारा की गई 3 प्रतिशत एवं तहसीलदार द्वारा की गई 5 प्रतिशत जॉच एवं अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा उनको मुख्यालय द्वारा आवंटित प्रतिशत की जॉच के हस्ताक्षर किये जाने अनिवार्य है एवं उनकी सूची अभिरक्षित किये जाने के निर्देश दिये गये। रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा घर घर सत्यापन के दौरानबी एल ओ द्वारा तैयार किये गये फार्मेट 1 से 6 के रजिस्टरों की भी जॉच की गई। भाग संख्या-1, 85 एवं 132 के बी एल ओ से विस्तार से जानकारी की गई एवं निर्देशित किया गया कि इस रजिस्टर के फार्मेटों की ऑन लाईन फीडिंग जल्दी पूरी कराई जाए। रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा तृतीय भ्रमण के दौरान पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को अत्यन्त संतोषजनक पाया एवं पुनरीक्षण कार्य में लगे समस्त अधिकारियो को धन्यवाद एवं शाबासी देकर बैठक का समापन किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ