सुनील गिरी
हापुड। मोनाड वि0वि0 और सेमिनल एप्लाइड साईसेज प्राईवेट लिमिटेड के मध्य एक अनुबन्ध पत्र कम्पनी के निदेशक डॉ0 अजीत कुमार और वि0वि0 के कुलपति डॉ0 रामचन्द्र की उपस्थिति मे हस्ताक्षरित हुआ। इस अनुबन्ध के सन्दर्भ मे कुलपति ने बताया कि इसके तहत फार्मेसी, एग्रीकल्चर, माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नालॉजी और बायोटेेक्नोेलॉजी के छात्रो को कम्पनी मे टेªनिंग करने का मौका मिलेगा। सेमिनल एप्लाइड साईसेज खेती और जानवरो पर शोध करने वाली एक प्रतिष्ठि संस्थान से जुडने का मौका मिल रहा है। साथ ही यह उनके व्यवहारिक ज्ञान व कौशल के विकास मे मोनड वि0वि0 का सहभागी बन रहा है। साथ ही यह उनके व्यवहारिक ज्ञान व कौशल के विकास मे मोनाड वि0वि0 का सहभागी बन रहा है।मोनाड विश्वविद्यालय का सदैव यह प्रयास रहता है कि उद्योगो की आवश्यकता के अनुरूप छात्रो को तैयार किया जाये ताकि अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के उपरान्त अच्छा रोजगार मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ