सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा बड़ोसर के अमर बहादुर सिंह ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत किया था अपात्र से पैसा लेकर पात्र बनाकर आवास कि दोनों किश्ते दे दे दी गई है जिसकी जांच बीओ पीआरडी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की व हकीकत जानी मौके पर बने हुए आवास की जांच की गई जिसमें पहले से बना हुआ मकान था उसको भी पात्र बनाते हुए आवास दिया गया है जो कि फर्जी है शिकायत सही पाई गई है अनियमितता आवासआवंटन में की गई है इसकी रिपोर्ट लगाकर कार्यवाही करने की बात जांच अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कही मौके पर गांव के अनिल सिंह साबिर सरवन व अमरबहादुर आदि लोग उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ