पदाधिकारियों का हुआ चुनाव, पॉच सदस्यीय मंत्री परिषद का हुआ गठन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । भारतीय कमुनिष्ट पार्टी के 21वे सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन प्रतिनिधि सम्मेलन संत नामदेव एकेडमी राजदेव सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रुप में राज्य परिषद सदस्य कामरेड जयप्रकाश सिंह मौजूद रहे । उक्त प्रतिनिधि सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडारोहण कर झंडा गान हुआ । तदुपरांत 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त की गई, इसके उपरांत जिला मंत्री रामबरन सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिस पर साथियों द्वारा चर्चा की गई और संशोधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया । इसी के साथ ही पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें 5 सदस्य मंत्री परिषद का गठन हुआ, जिसमें जिला मंत्री रामबरन सिंह एवं 4 सहायक मंत्री निर्भय प्रताप सिंह, हेमंत नंदन ओझा, राजेंद्र कुमार, सरोज,श्रीवास्तव, सुशीला मिश्रा, कमरुद्दीन, रामसुमेर, डॉ जाकिर हुसैन, हरिराज यादव, वैजनाथ भारती, रामदुलार यादव, जिला काउंसिल सदस्य चुने गए । उक्त प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रतापगढ़ जिले में किसानों की फसलें चौपट कर रहे छुट्टा आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए एवं दलित, अल्पसंख्यकों महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेगी । अंत में पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह ने सफल सम्मेलन की बधाई देते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं विश्वास जताया कि जो निर्णय लिए गए हैं पार्टी कार्यकर्ता उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करेगे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ