सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । स्थानीय मिश्रौलिया स्टेट स्थित ग्रीन वैली एकेडमी के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत भ्रमण दल महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के लिए रवाना हुआ। भ्रमण दल को सूर्य बक्श पाल स्मारक महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रवक्ता डा. राकेश कुमार यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के संयोजक व एकेडमी के निदेशक डा. अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमो का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने देश की संस्कृति, साहित्य, विरासत व कला से परिचित कराना है। कुशीनगर एक ऐसा स्थल है जहाँ सभी का समन्वय है।
डा.सिंह ने बताया कि भ्रमण दल मे 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया व प्रधानाचार्या संध्या सिंह, रेनू जायसवाल, अर्चना सिंह, अंजू श्रीवास्तव, जया शुक्ला, मनाली,स्वीटी,मुस्कान,रानी, शशि श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, साकेत यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ