Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुबौलिया में बाल पोषाहार बना पशु आहार


सुनील उपाध्याय
बस्ती : विकास खंड के कई बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों पर खुले आम पोषाहार की बिक्री की जा रही है। इस व्यवसाय में जहां बाल विकास परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रियता बनी हुई है, वहीं ब्लाक स्थित कार्यालय के जिम्मेदारों की भी खुली सहभागिता बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दुबौलिया के शुकुलपुरा बाजार. चिलमा बाजार.सैनिया बाजार.ललहवा.पैकापुर.
बैरागल.भिऊरा.धरमूपुर...दुबौलिया.रमवापुर.बिशेषरगंज बाजार वा क्षेत्र में तमाम जगहों पर पोषाहार की खुली बिक्री जारी है। विभाग जहां अपने कर्मियों पर नकेल कसने में लाचार है, वहीं खुद भी सवालों के घेरे में आ चुका है।
ब्लाक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के कागजी घोड़ा दौड़ाने वाले जिम्मेदारों के निर्देश पर ही क्षेत्र में बेरोक टोक पोषाहार की बिक्री जोरों पर है। कुछ विभागीय कर्मियों ने बताया कि जब पोषाहार का वितरण ब्लाक से किया जाता है, तभी से शोषण शुरू हो जाता है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई। बाल विकास परियोजना अधिकारी दुबौलिया  ने बताया कि पोषाहार की बिक्री व खरीद फरोख्त में शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी, अगर उसमें विभाग का कोई कर्मचारी लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे