अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के ग्राम धधवारा में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों पडी मिली।युवक के सिर पर चोट के निशान थे ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है जबकि पुलिस का कहना है कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।सूचना पाकर उप जिलाधिकारी पंकज सिंह,सी ओ धनंजय सिंह कुशवाहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धधवारा के ओम प्रकाश वर्मा का लड़का संजय वर्मा (22) की लाश सोमवार को रात एक बजे गांव के घनश्याम वर्मा के तबेला के पास पड़ी मिली।संजय के घर वालों का कहना है कि गांव में राजबहादुर वर्मा के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम था संजय ने रात में करीब 11 बजे भोजन किया उसके बाद वह कहाँ गये किसी को इसका पता नहीं चला।गांव का हरिकेश नामक युवक प्राथमिक विद्यालय में हो रही नाच को देखने के बाद रात एक बजे जब वह अपने घर जाने लगा तो घनश्याम वर्मा के तबेले के पास संजय पड़े मिले उसने इस की सूचना आस पास के लोगों को दी।आनन् फानन में गाड़ी करके उसको लखनऊ के मेव हॉस्पिटल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संजय का मोबाईल तबेले के छत पर पड़ा था जबकि संजय की लाश नीचे पडी थी।ग्रामीणों का कहना है कि संजय के सिर पर गहरे चोट के निशान थे लेकिन मौके पर सिर्फ एक बूंद खून पड़ा मिला इससे इस बात की आशंका है कि संजय पर हमला किसी अलग स्थान पर किया गया है।थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि लाश को पी एम के लिये भेज दिया गया है पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।सिर पर लगी चोट के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि हो सकता है युवक शराब के नशे में रहा हो इस लिये कही चोट लग गयी हो।संजय अपनी तीन बहनों के बीच में अकेला भाई था।संजय की मौत पर उसके माँ बाप का रो रो कर बुरा हाल है।गाँव के कुछ लोग दबी जबान संजय की मौत आशनाई के चक्कर में होना मान रहे हैं।फिलहाल पी एम रिपोर्ट आने के बाद घटना के खुलासा होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ