अमरजीत सिंह
फैजाबाद :रुदौली तहसील क्षेत्र मे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से मानक को तॉख पर रखकर शौचालय धनराशि को रेवड़ी के तरीके वितरित करने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत पंचायत राज अधिकारी व बीड़ीओ को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मॉग की है
मामला रुदौली ब्लाक के राजस्व ग्राम सभा अल्हवाना का है गॉव निवासी महफूज आलम पुत्र मो.हुसैन ने पंचायती राज अधिकारी व बीडीओ को रजिस्टर्ड डाक से लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है आरोप है कि वर्ष 2011- 12 में इन्द्र जीत,हामिद अली,अनीशुल,अकबर अली,मो.जाकिर,जाकिर अली,राम दयाल सहित 45 लोगो को शौचालय केवल कागजों में बनाया गया है जबकि उक्त लोगो में से किसी का शौचालय नही पूर्ण है साथ ही बताया कि इसमें कुछ नाम ऐसे है कि जिनको यही नही मालूम है कि वह शौचालय का लाभ पा चुके है
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2017 - 18 ओडीएफ में चयनित चका पुरवा मजरे अल्हवाना में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुछ ऐसे लोगो को शौचालय का लाभ दिया गया है जो शासन की मंशा को ठेगा दिखा रहे है उदाहरण के तौर पर उदयराज पुत्र निरहू राजस्व बिभाग मे अमीन पद पर तैनात है और पूरे परिवार के साथ तहसील कैम्पस मे रहते है ग्राम प्रधान ने उदयराज की माता दुलारा को शौचालय दिया है यही नही दूसरा लाभ अमित कुमार को दिया गया है जबकि ये अबिवाहित है और इनके पिता खिरपतराम राजस्व बिभाग में अमीन है इसी प्रकार कई ऐसे लोगो को पात्र बनाया गया हद तो तब हो गयी जब एक ही घर में बाप बेटे को शौचालय बितरण कर धन के बंदर बॉट करने का आरोप लगाया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ