Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद :रुदौली में अबैध खनन का धंधा जोरो पर


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद : रुदौली कोतवाली क्षेत्र में अबैध खनन का धंधा जोरो पर है अबैध कारोबारियों पर नकेल कसने वाली पुलिस भी यहा पर बौना साबित हो रही है अबैध कारोबारियों के हौसलें इस तरह बुलंद है कि तालाब व खेत से मिट्टी न निकाल कर अब ग्राम सभा में आरक्षित नवीन परती को अपना निशाना बना रहे है 
      ताजा मामला भेलसर चौकी क्षेत्र के अल्हवाना ग्राम सभा में प्रकाश में अाया है गॉव निवासी महफूज आलम ने जनसुनवाई पोटल नम्बर 400177180007355  पर शिकायत की है आरोप है कि शिकायतकर्ता के घर के सामने ममरेज नगर हाता ग्राम सभा कि नवीन परती गाटा संख्या 453,434 वर्षो से खाली पड़ी थी जिसे ग्राम प्रधान मुबारक के द्वारा 17 फरवरी को जबर दस्ती जेसीबी लगा कर लगभग 12 फिट गढ्ढा खोदवा दिया है जिससे कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे