मोजीम खान
इन्हौना (अमेठी)वैसे तो पिछली प्रदेश सरकार के समय मे हुई ओलावृष्टि से किसानो की फसल का काफी नुकसान हुआ था जिसकी भरपाई के लिए पूरे प्रदेश मे ओलावृष्टि से पीड़ित किसानो को मुआवजा के रूप मे धनराशि वितरित करने के लिए रुपया सरकार द्वारा सभी जिलो मे भेजा गया था। कुछ ग्राम पंचायतों मे ओलावृष्टि का मुआवजा भी बाँटा गया था।जिससे किसानो को कुछ राहत मिली थी लेकिन जनपद की तहसील तिलोई का आलम कुछ दूसरा ही है। तहसील के शेखनगाँव,पन्हौना,जयनगरा,भीखीपु र सहित तहसील क्षेत्र के कई दर्जनो ग्रामो मे अभी ओलावृष्टि का मुआवजा किसानो को मुहैया नही हो सका है। सूत्रो की माने तो जिन राजस्व ग्रामो को ओलावृष्टि का मुआवजा नही मिला है पता चला है कि क्षेत्रीय लेखपालो ने अपनी सुची बहुत पहले ही जिला भेज दी थी लेकिन जिले मे सम्बंधित बाबू को सुबिधा शुल्क नही मिलने के कारण मुआवजा राशि ग्रामो को आवंटित नही हो पायी है। कुछ देर के लिए यह मान भी लिया जाय सुबिधा शुल्क का मामला नही है तो प्रश्न यह उठता है कि आखिर कौन से कारण है जिस कारण किसानो तक अभी मुआवजा की धनराशि नही पहुंच सकी है मुआवजा राशि आवंटन मे कहा पेंच फँस गई है की किसानो को उनका मुआवजा राशि नही मिल पा रहा है। आज भी गरीब किसान यह आश लगाये बैठे है कि उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मिलेगा।आखिर इतनी बड़ी लापरवाही गरीब किसानों के साथ क्यू कि जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ