शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की परीक्षा एक से बढ़कर एक मुन्ना भाई धरे जा रहे है। लालगंज कोतवाली के कटैया स्थित शंकर इण्टर कालेज मे बीती बीस फरवरी को प्रथम पाली की हाईस्कूल परीक्षा मे एक युवक दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा देते धरा गया। केंद्र व्यवस्थापक राघवेंद्र पाण्डेय की तहरीर के मुताबिक नागापुर गांव के कमरूददीन का पुत्र मकसूद खान हाईस्कूल का परीक्षार्थी था। जबकि उसके स्थान पर पड़ोस के गांव के बासूपुर निवासी सत्यमेव यादव का पुत्र मनोज परीक्षा देता धराया गया। उसी रोल नंबर पर मनोज ने जालसाजी कर अपने कागजात बनवा रखे थे। कंेद्र व्यवस्थापक डा. राघवेंद्र पाण्डेय की तहरीर पर आरोपी मनोज यादव तथा मकसूद खान के विरूद्ध धोखाधडी समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ