शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के विरसिंहपुर गांव मे युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों मे मौत हो गयी। हालांकि परिजनों ने अज्ञात को लेकर हत्या की आशंका जताई है। विरसिंहपुर गांव के संगम लाल शुक्ल का पुत्र निखिल (22) बीती मंगलवार की रात घर से खाना खाकर करीब नौ बजे ट्यूबवेल पर सोने चला गया। बुधवार की सुबह शौच गई महिलाओं ने निखिल को पेड़ से लटकते देखा। महिलाओं के हल्ला गुहार मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और निखिल को पेड़ से नीचे उतरवाया। पिता ने निखिल को देखा तो उसकी मौत हो गयी थी। निखिल की मौत की जानकारी जैसे ही घर पहुंची तो महिलायें विलाप करने लगी। इधर मृतक निखिल के चचेरे भाई कोतवाली क्षेत्र के पण्डित का पुरवा निवासी रामफेर शुक्ल के पुत्र शुभम शुक्ल ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये निखिल की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेजवाया। निखिल को लेकर गांव तथा परिजनों मे उसके शांत स्वभाव व मिलनसारिता की चर्चा रही। अचानक उसकी मौत से परिजन आवाक रह गये है। इस बाबत कोतवाल तुषार दत्त त्यागी का कहना है कि पीएम रिर्पोट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ