सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । जिलाधिकारी सुुशील कुमार मौर्या की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों की सुविधाओं पर विचार किया गया। किसानों ने बताया कि नीलगाय एवं जंगली सूअर के कारण फसलों का ज्यादा बर्बादी होती है। इसके लिए व्यवस्था किया जाय तथा खाद्य आदि की जहाॅ कमी हो वहाॅ पूरा किया जाय। सरयू नहर के कारण पानी छोडने से फसल की बुआइ्र नही हो पाती है अन्य छोटी-छोटी समस्याएं है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो आप लोगो ने समस्याए बताये है उसका कृषि विभाग के अधिकारी एक निश्चित समय सारणी बनाकर समाधान करे तथा जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भ्रमण करने तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सरयू नहर के अभियन्ता को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि किसी भी प्रकार से किसान के फसल संबंधी कार्य प्रभावित न हो सके तथा इसके लिए अन्य विभागो से समन्वय स्थापित किया जाय तथा अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं का निराकरण करे। उल्लेखनीय है कि किसान दिवस प्रत्येक माह के तृतीय बुद्धवार को मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान दिवस को बेहतर ढंग से संचालन करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक, सिचाई, पीएचसी, एलडीएम, वैज्ञानिक एंव किसान आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ