सुनील उपाध्याय
बस्ती । छोटे शहरों एवं कस्बो में भी मूलभूत आवश्यकताओ से जुडी बहुत समस्याए है एवं उनके लिए कुछ खास प्रबँध नहीं है | जिनको लेकर शहरों एवं कस्बो के लोगो को बहुत सारी समस्याए थी जैसे – पेयजल , बिजली , परिवहन इत्यादि लेकिन मोदी सरकार ने आते ही इन सब समस्याओ के निराकरण के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा की घोषणा की जिसका नाम है “अमृत योजना ” अभी हाल में ही हरियाणा राज्य के पंचकुला में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा सहित पांच सदस्यीय टीम ने भाग लिया जहाँ अमृत योजना के विषय पर गहनता से चर्चाएं हुई। प्रशिक्षण के दौरान उन बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया गया जिसके प्रयास से स्वच्छ बस्ती स्वस्थ बस्ती की परिकल्पना को चार चांद लगाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तनमिशन से बस्ती शहर का कायाकल्प होने जा रहा है अमृत परियोजना के अंतर्गत शहर में बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, सेप्टेज मैनेजमेंट, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़क और चारों तरफ हरियाली, आदि विकसित की जायेंगी। इनके अतिरिक्त ई-गवर्नेन्स के माध्यम से कई ऐसी सुविधाएं दी जायेंगी जो लोगों के जीवन को सुगम बनायेंगी। हर क्षेत्र के अंतर्गत नगर निकाय की कमेटियां होंगी, जो इस परियोजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी उठायेंगी।
भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा ने बताया की शहर के 46 स्थानो पर सार्वजनिक मूत्रालय एवं शौचालय का निर्माण कराया गया है इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न वार्डो मे स्वछता की दृष्टि से स्व्छ्ता मिशन योजना के तहत निर्माण योजनाओ मे तेज़ी लाई गई | शहर की जल निकासी की समस्या को दूर करने हेतु भगत सिंह तिराहा, दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन तक नाला का निर्माण तथा शिव नगर तुर्कहिया मे गंदा नाला का कार्य तेज़ी से चल रहा है | शहर की सफाई हेतु रात्री कालीन सफाई कार्य प्रारम्भ हुआ है जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिली है | शहर का कायाकल्प करने वाली इस परियोजना का हर क्षेत्र में नियमित रूप से ऑडिट किया जायेगा। बिजली का बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स, आदि सभी सुविधाएं ई-गवर्नेन्स के माध्यम से सुनिश्चित की जायेंगी। अटल मिशन के अंतर्गत गरीबों के लिये छोटे व सुंदर मकान बनाये जायेंगे, पहले मकानों का आवंटन महिलाओं के नाम से होगा इसके तहत स्वच्छता का खास ध्यान रखा जायेगा, ताकि कालोनी सुंदर दिखे।
पत्रकार वार्ता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने सरकार की उपलब्धियों एवं नगर पालिका बस्ती द्वारा कराए गए कार्यो को बताते हुए कहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सपनो का समृद्ध भारत इन छोटे छोटे शहरों,कस्बो एवं गावँ से ही सुनिश्चित होगा जिसके लिए अमृत योजना बेहद उपयुक्त तथा कल्याणकारी होगा। साथ ही बस्ती शहर को स्वछता का प्रतीक बनाने के लिए 46 सार्वजनिक मूत्रालय एवं शौचालय का निर्माण शहर के प्रमुख स्थानों पर हो गया है साथ ही साथ 60 इंटर लॉकिंग छोटे बड़े सड़क का भी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अमृत योजना के तहत कतेश्वर पार्क एवं आवास विकास स्थित टीवी टावर पार्क का कार्य प्रगति पर है। जल जमाव की समस्या को देखते हुये गांधी नगर गंदा नाला एवं रेलवे स्टेशन रोड दक्षिण दरवाजा के नाले का कार्य पूरा करा दिया गया | मै प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस अनूठी पहल के लिए उनको हार्दिक धन्यवाद् देती हूँ की शहरी विकास एवं कस्बो के विकास पर बल दिया एवं विकास के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुवात की।
इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री आशीष शुक्ल, मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा,महेन्द्र ठाकुर, अजय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ